टनकपुर में शराब तस्कर गिरफ्तार चंपावत पुलिस की कार्यवाही
टनकपुर पुलिस ने 48 पाउच माल्टा मसालेदार अवैध देशी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश तथा क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी थाना टनकपुर के नेतृत्व में 23 अक्टूबर को टनकपुर पुलिस में छीनी गोठ टनकपुर निवासी ओमप्रकाश पुत्र रमेश राम को 48 पाउच माल्टा मसाले दार शराब के साथ गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है पुलिस टीम मे एचसीपी पूरन काम्बोज ,हे0 कानि0 91 कमल कुमार ,हे0कानि0 विनोद यादव,कानि0 05 मौ0 नासिर शामिल रहे