चंपावत:भर्ती रैली में आए युवाओ ने टनकपुर में फैलाया आतंक वाहनों में किया जबरन कब्जा एन एच में डाले पत्थर पुलिस बनी मूक दर्शक
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
भर्ती रैली में आए युवाओ ने टनकपुर में फैलाया आतंक वाहनों में किया जबरन कब्जा एन एच में डाले पत्थर पुलिस बनी मूक दर्शक
पिथौरागढ़ में सेना की प्रादेशिक भर्ती में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों से हजारों की संख्या में युवा टनकपुर पहुंचे हैं जहां वाहनों की कमी के चलते युवा अब अराजकता पर उतर आए हैं युवाओं ने एनएच पर कब्जा कर लिया है युवाओं के द्वारा जबरन वाहनों पर कब्जा किया जा रहा है तथा सड़क में पत्थर डालकर जबरन वाहनों को रोका जा रहा है जिस कारण वाहन चालक व यात्री दहशत में आ गए हैं लोगों ने बताया भर्ती में आए युवाओं ने ककराली गेट से लेकर सुखीडाग तक सड़क में अराजकता का माहौल बनाया हुआ है जबरन उनके वाहनों को रोका जा रहा है
पर पुलिस प्रशासन के द्वारा एनएच में चलने वाले वाहनों व यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किए गए हैं जिस कारण वाहन चालको व यात्रियों में काफी डर का माहौल है लोगों ने पुलिस व प्रशासन से अराजकता पर अंकुश लगाने की मांग की है