उत्तराखंडवाइल्ड एनिमल

लालकुआँ मे आबादी क्षेत्र में पहुंचा विशालकाय भालू क्षेत्र में मचा हड़कम्प 

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

लालकुआँ मे आबादी क्षेत्र में पहुंचा विशालकाय भालू क्षेत्र में मचा हड़कम्प

जंगल से पानी की तलाश में हाईवे पार कर विशालकाय भालू लाल कुआं की आबादी क्षेत्र में पहुंच दिया भालू के आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। देर रात जंगल से निकलकर भालू 25 एकड़ झोपड़पट्टी कॉलोनी के रास्ते इंडियन ऑयल लिंक रोड से होता हुआ भालू स्लीपर फैक्ट्री में घुस गया जहाँ विशालकाय भालू को देखकर वहां काम कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई। इस दौरान राहगीरों ने दूर से उसकी वीडियो भी बनाई और लोग घबरा गए।इसके बाद भालू रेलवे स्लीपरों के चट्टों के बीच से छुपता हुआ रात्रि 12 बजे स्लीपर फैक्ट्री से बाहर निकला और आईटीबीपी की ओर दौड़ने लगा,कई बार आईटीबीपी के अंदर और बाहर आने जाने के बाद वह आईओसी डिपो में भी दाखिल हुआ और वहां से बाहर आ गया, सूचना के बाद मौके पर पहुँचे एसडीओ गौला अनिल कुमार जोशी, वन क्षेत्राधिकारी गौला चंदन सिंह अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी डॉ आयुष उनियाल, वन आरक्षी नीरज रावत और वन कर्मी हरीश शर्मा सहित भारी संख्या में वन कर्मी एवं रेस्क्यू टीम के सदस्य भालू को ट्रेंकुलाइज करने के लिए जुटे जिसके बाद रात्रि सवा एक बजे तक भालू स्लीपर फैक्ट्री और आईओसी डिपो के बीच झाड़ियां में छुपा हुआ था, जबकि वन विभाग की टीम सड़क एवं रेल पटरी दोनों जगह तलाश करती रही वही कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने भालू को रेस्क्यू कर पकड़ लिया। बताते चले कि भीषण गर्मी के चलते जंगल में पानी की भारी दिक्कत होने के चलते जंगली जानवर आबादी वाले क्षेत्र का रुख कर रहे हैं।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button