टिप्पर बाइक भिड़ंत में बाइक सवार युवक का पैर कटकर हुआ अलग टिप्पर चालक फरार 108 नहीं पहुंची मौके पर
बुधवार शाम 6:00 बजे के आसपास लोहाघाट से सिंगदा जा रही बाइक को संतोला के दीप होटल के पास सामने से आ रहे टिप्पर ने जोरदार टक्कर मार दी दुर्घटना में बाइक चला रहे सिंगदा निवासी भूपाल सिंह सामंत ( 25) पुत्र जोग सिंह का पैर लगभग कटकर अलग हो गया तथा बाइक के पीछे बैठा युवक चंचल सिंह सामंत( 18) पुत्र सुरेश सिंह चोटिल हो गया दुर्घटना के बाद टिप्पर चालक टिप्पर सहित फरार हो गया वहीं दुर्घटना के बाद सड़क में तड़प रहे युवक की मदद को क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता हरिश्चंद्र तिवारी, दीपेंद्र अधिकारी, मनोज सिंह ,पंकज ,दीपक तिवारी घायल की मदद को आगे आए उनके द्वारा पुलिस व 108 को दुर्घटना की सूचना दी गई सूचना पर एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची 108 के देर तक घटना स्थल पर न पहुंचने पर हरिश्चंद्र तिवारी व दीपेंद्र सिंह के द्वारा घायलों को प्राइवेट वाहन के जरिए अस्पताल भेजा गया है वहीं लोगों के द्वारा 108 के समय पर न पहुंचने पर आक्रोश जताया गया लोगों का कहना है अगर एंबुलेंस समय पर उपलब्ध होती तो युवक को समय पर उपचार मिल जाता सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने टिप्पर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है वहीं युवक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है