

हथकरघा मेले का व्यापारी करेंगे कड़ा विरोध
लोहाघाट के जीआईसी खेल मैदान में हथकरघा मेला लगने की शुगबुगाहट के चलते लोहाघाट नगर के व्यापारी विरोध में आ गए मंगलवार को व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष सतीश मुरारी के नेतृत्व में व्यापारियों ने एसएचओ लोहाघाट अशोक कुमार से मुलाकात कर हथकरघा प्रदर्शनी लगने का विरोध जताया व्यापारियों ने कहा हथकरघा प्रदर्शनी के नाम पर बाहरी व्यापारी अन्य सामान बेच जाते हैं जिस कारण नगर क्षेत्र के व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह चौपट हो जाता है व्यापारियों ने कहा इस मामले में वे जल्द एसडीएम लोहाघाट से मुलाकात करेंगे व्यापारियों ने कहा शिक्षण संस्था के मैदान में इस प्रकार के मेले नहीं लग सकते हैं अगर हथकरघा मेला लगता है तो लोहाघाट नगर के व्यापारी इसका पुरजोर विरोध करेंगे चाहे उन्हें किसी भी हद तक जाना पड़े प्रशासन बिना व्यापारी को संज्ञान में लिए मेला आयोजकों को मेल लगाने की परमिशन न दे व्यापारियों ने कहा पिछले वर्ष भी प्रशासन के द्वारा हथकरघा मेला लगाया गया था जिस कारण व्यापारियों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा लेकिन इस बार वह किसी भी कीमत पर हथकरघा मेले को नहीं लगने देंगे इस मौके पर व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष सतीश मुरारी, विक्की ओली ,मनोज गर्ग सहित कई व्यापारी मौजूद रहे