रामनवमी पर्व पर बाराकोट के लड़ीधुरा मां भगवती मंदिर में 108 कन्याओं का हुआ पूजन
कोरोना काल के बाद मां भगवती मंदिर लड़ीधूरा मैं रामनवमी के अवसर पर हुआ विशाल कन्या पूजन मंदिर समिति ने मां भगवती के सभी 108 रूपों की पूजा करने के उद्देश्य से 108 कन्याओं का कन्या पूजन का आयोजन किया था जिसमें क्षेत्र के लोगों ने बढ़-चढ़कर सहयोग किया व कन्याओं का पूजन किया वहीं चंपावत की जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने भी मां भगवती के दर्शन कर कन्याओं का पूजन कर मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया
तथा सुंदर व सफल आयोजन के लिए मंदिर कमेटी के प्रयासों की सराहना करी लड़ीधुरा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी के नेतृत्व में हुए इस विशाल कन्या पूजन कार्यक्रम में बाल विकास विभाग चंपावत द्वारा भी सहयोग किया गया सवेरे से ही भगवती मंदिर में पूजा अर्चना व भजन कीर्तनो का दौर जारी रहा इस अवसर पर ग्राम सभा पम्दा ,काकड़ ,बाराकोट फरतोला, संतोला , तराग, गल्ला गांव , खोला सुनार ,मिरतौली व चंपावत से कन्याए मंदिर पहुंची थी
कार्यक्रम में जगदीश सिंह अधिकारी ,लोकमान अधिकारी उमेश्वर सिंह अधिकारी ,भुवन उपाध्याय ,नवीन चंद्र जोशी रमेश चंद्र जोशी राजू अधिकारी देवेंद्र सिंह अधिकारी प्रकाश सिंह अधिकारी देव सिंह अधिकारी कल्पना जोशी ,पुष्पा वर्मा ,कुसुम अधिकारी ,जानकी जोशी ,तनुजा वर्मा उपस्थित रहे
वहीं मंदिर कमेटी अध्यक्ष नगेंद्र जोशी ने सभी श्रद्धालुओं व सहयोगियो को धन्यवाद देते हुए आभार जताया तथा अगले वर्ष कार्यक्रम को और भी ज्यादा भव्य रूप देने की बात कही