लड़ीधूरा मां भगवती मंदिर में कोरोना काल के बाद इस वर्ष होगा 108 कन्याओं का कन्या पूजन
बाराकोट के प्रसिद्ध लड़ीधूरा मां भगवती मंदिर में कोरोना कॉल के बाद इस वर्ष रामनवमी पर्व पर 108 कन्याओं का कन्या पूजन धूमधाम के साथ किया जाएगा मालूम हो कि लड़ीधूरा मंदिर में प्रतिवर्ष क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं खुशहाली के लिए मां भगवती के सभी 108 रूपों की पूजा की जाती है। 2019 से कोरोनावायरस की संक्रमण की भयावहता को देखते हुए मंदिर में यह आयोजन नहीं किया गया था।
लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष नगेंद्र जोशी द्वारा बताया गया कि इस वर्ष कन्या पूजन के लिए सारी तैयारियां कर ली गई है मंदिर में समाज में महिलाओं की स्थिति को सुदृढ़ एवं महिला सशक्तिकरण तथा अनेक सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के उद्देश्य से मंदिर में प्रतिवर्ष रामनवमी को 108 कन्याओं का कन्या पूजन किया जाता है साथ ही बलि प्रथा को दूर करने के लिए प्रतिवर्ष नारियल तोड़कर बलि दी जाती है।
बैठक में गोविंद बल्लभ जोशी उमेश्वर सिंह अधिकारी केदार दत्त जोशी प्रताप सिंह अधिकारी कल्याण सिंह अधिकारी योगेश जोशी नारायण दत्त जोशी के सबसे जोशी महेश चंद्र जोशी कमल सिंह अधिकारी देवेंद्र सिंह अधिकारी मौजूद रहे।