उत्तराखंड

उत्तराखंड एसडीएम शिप्रा जोशी सहित 14 पीसीएस अधिकारियों को मिला दीपावली गिफ्ट, 2017 बैच के अफसरों का हुआ प्रमोशन

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

उत्तराखंड 14 पीसीएस अधिकारियों को मिला दीपावली गिफ्ट, 2017 बैच के अफसरों का हुआ प्रमोशन

6600 ग्रेड पे पर मिला पीसीएस अफसरों को प्रमोशन, अपर सचिव कार्मिक रीना जोशी ने जारी किया आदेश उत्तराखंड में 2017 बैच के पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन का तोहफा मिला है बुधवार देर शाम 14 पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन देने से जुड़ा आदेश जारी कर दिया. दरअसल पूर्व में 10 पीसीएस अधिकारियों को 6600 ग्रेड पे से 7600 ग्रेड पे पर पदोन्नति मिली थी. इसके बाद से ही 6600 ग्रेड पे पर कई पद खाली चल रहे थे.

ऐसे में उत्तराखंड शासन इन पदों पर प्रमोशन किए जाने की तैयारी कर रहा था. इस तरह शासन ने 2017 बैच के सभी 14 पीसीएस अधिकारियों को प्रमोशन का लाभ दे दिया है.इन पीसीएस अफसरों की जगमगाई दीवाली: दीपावली से ठीक 1 दिन पहले 2017 बैच के सभी 14 PCS अधिकारियों को प्रमोशन दिया गया है. साल 2017 बैच में सभी सीधी भर्ती के अफसर हैं. साल 2017 में जिन पीसीएस अफसरों के प्रमोशन 6600 ग्रेड पे के लिए पेंडिंग थे, उनमें PCS अफसर अभय प्रताप सिंह, आकाश जोशी, शिप्रा जोशी, अपर्णा ढौंडियाल, अपूर्वा सिंह, अजयवीर सिंह, योगेश सिंह, राहुल शाह, बुशरा अंसारी, तुषार सैनी, रविन्द्र सिंह जुवांठा, मोनिका, सुधीर कुमार और मनीष बिष्ट के नाम शामिल हैं.

उत्तराखंड शासन काफी दिनों से इन पदों पर प्रमोशन के लिए होमवर्क कर रहा था. इसके लिए कार्मिक विभाग जरूरी औपचारिकताओं को काफी दिनों से फाइल में पूरा कर रहा था. ऐसे में सभी औपचारिकताएं पूरी होने और अंतिम अनुमोदन मिलने के बाद शासन ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया. शासन में अपर सचिव कार्मिक रीना जोशी के हस्ताक्षर से प्रमोशन से जुड़ा आदेश जारी हुआ है.

 

 


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!