पुंछ में 18 कुमाऊं के जवान ने खुद को मारी गोली अल्मोड़ा का रहने वाला है जवान
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट 👹
पुंछ में 18 कुमाऊं के जवान ने खुद को मारी गोली अल्मोड़ा का रहने वाला है जवान
जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के उप जिला मेंडर में भारत पाकिस्तान एलओसी स्थित बालाकोट सेक्टर में अग्रिम चौकी पर तैनात एक फौजी ने शनिवार दोपहर सर्विस बंदूक से खुद को गोली मार ली जवान की पहचान मनीष बिष्ट पुत्र पूरन सिंह निवासी कफड़ा द्वाराहाट (अल्मोड़ा) के रूप में हुई है सूत्रों के मुताबिक शनिवार दोपहर के वक्त सेवा की 18 कुमार रेजीमेंट में तैनात सिपाही मनीष बिष्ट ने अपनी बंदूक से सिर पर गोली मार ली गोली की आवाज सुनकर जब उनके अन्य साथी मौके पर पहुंचे तो मनीष खून से लथपथ पड़ा था घटना की सूचना सैन्य अधिकारियों को दे दी गई सेना के डॉक्टर ने मौके पर पहुंचकर मनीष का निरीक्षण किया तथा उसे मृत् घोषित कर दिया सेना के अधिकारियों के द्वारा पुलिस को सूचना देने के साथ-साथ मामले की जॉच शुरू कर दी है जानकारी के मुताबिक मनीष की मां स्टेट बैंक रानीखेत में कार्यरत है और व रानीखेत तहसील स्थित खनिया में रहती है मनीष तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था