आस्थाउत्तराखंड

लोहाघाट:खेतीखान में 25 अक्टूबर से होगा 25 वा दीप महोत्सव सीएम धामी कर सकते हैं शुभारंभ महोत्सव कमेटी की तैयारिया पूरी 

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹

Kali Kumaun Khabar

खेतीखान में 25 अक्टूबर से होगा 25 वा दीप महोत्सव सीएम धामी कर सकते हैं शुभारंभ महोत्सव कमेटी की तैयारिया पूरी

चंपावत जिले का पहला महोत्सव दीप महोत्सव खेतीखान अपने 25 वे वर्ष में प्रवेश कर रहा है महोत्सव को भव्य व दिव्य बनाने के लिए महोत्सव कमेटी की तैयारियां जोर-जोर में चल रही है इस वर्ष पांच दिवसीय 25 वे दीप महोत्सव का शुभारंभ 25 अक्टूबर को महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ किया जाएगा वहीं बुधवार को दीप महोत्सव कमेटी अध्यक्ष विजय सिंह बोहरा के नेतृत्व में कमेटी पदाधिकारियो ने डीएम व एसपी चंपावत से मुलाकात कर महोत्सव में सुरक्षा, बिजली पानी , सांस्कृतिक दलों व अन्य सुविधाओं की व्यवस्था के लिए ज्ञापन दिया तथा महोत्सव में आने का न्योता दिया वही महोत्सव कमेटी के सचिव बबलू देव ने बताया महोत्सव के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को न्योता दिया गया है उन्होंने बताया मुख्यमंत्री के आने की पूरी संभावना है बबलू देव ने कहा इस बार महोत्सव में दूर-दूर क्षेत्र के व्यापारियों के द्वारा 100 से अधिक दुकाने लगाई जाएंगी ताकि महोत्सव को और भी ज्यादा भव्य रूप दिया जा सके उन्होंने कहा महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ बच्चों की कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा इस बार 25 वे दीप महोत्सव को काफी धूमधाम व भव्य तरीके से मनाया जाएगा इसके लिए तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है तथा महोत्सव कमेटी के पदाधिकारियो व युवाओं को उनकी जिम्मेदारी बांट दी गई है महोत्सव को लेकर क्षेत्र में काफी उत्साह है ज्ञापन देने में यशपाल सिंह मनराल, विजय फर्त्याल ,पृथ्वीराज मनराल ,नीरज बोहरा ,मनोज मेहरा, प्रकाश बोहरा ,संदीप कलखुड़िया, सुमित कलखुड़िया, बबलू देव ,निशांत खर्कवाल ,प्रकाश मेहरा, आलोक वर्मा ,नरेंद्र मेहरा ,महेश जोशी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!