अल्मोड़ा भीषण बस दुर्घटना में 36 लोगों की मौत गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स किया गया एयरलिफ्ट मुख्यमंत्री धामी ने संबंधित एआरटीओ को किया निलंबित मृतकों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा की घोषणा घायलों को एक लाख का मिलेगा मुआवजा
अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना में मृतको की संख्या पहुंची 36 कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और अल्मोड़ा डीएम आलोक पांडे पहुंचे रामनगर दुर्घटना में घायल तीन घायलों को एयर एंबुलेंस से ऋषिकेश एम्स अस्पताल उपचार के लिए भेजे उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक यात्री बस करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई है. इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की पुष्टि अल्मोड़ा जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी ने की है. बताया जा रहा है कि यात्री बस में 45 से ज्यादा लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि ये बस गोलिखाल क्षेत्र से यात्रियों को लेकर रामनगर जा रही थी. दुर्घटनाग्रस्त बस जीएमओयू यानी गढ़वाल मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड की है दुर्घटना के बाद मौके पर प्रशासनिक टीमों द्वारा राहत एवं बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया है वहीं घटना की जानकारी के बाद कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे एवं अल्मोड़ा के डीएम आलोक पांडे भी रामनगर पहुंचे जहां उन्होंने घायलों एवं उनके परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी हासिल की वहीमामले में नैनीताल के सीएमओ डॉ हरीश पंत ने भी रामनगर पहुंचकर जानकारी देते हुए बताया कि उक्त बस दुर्घटना के मामले में रामनगर में अभी तक 27 घायल पहुंच चुके हैं तो वहीं उन्होंने बताया कि आठ लोग ब्रोड डेड आए थे तथा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीन घायलों को उपचार के लिए ऋषिकेश एम्स हॉस्पिटल रामनगर से एयर एंबुलेंस के माध्यम से भेजा गया जबकि तीन घायलों को 108 के द्वारा उपचार के लिए सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी रेफर किया गया है वही रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने भी अस्पताल पहुंचकर घरेलू एवं उनके परिजनों से जानकारी जुटाते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। भीषण बस दुर्घटना को देखते हुए मुख्यमंत्री ने रद्द किए आज के सभी कार्यक्रम। मुख्यमंत्री दिल्ली में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक में नहीं होंगे शामिल । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली से पहुँचेंगे पंतनगर एयरपोर्ट । गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी अस्पताल के लिए किया गया एयर लिफ्ट।कुमाऊं कमिश्नर सहित तमाम जिलाधिकारियों को भी मौके पर पंहुचने के निर्देश ।
हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख: अल्मोड़ा में हुए भीषण बस हादसे पर पीएम मोदी ने दुःख जताया उन्होंने लिखा उत्तराखंड के अल्मोड़ा में हुए सडक हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी शोक संवेदनाएं हैं साथ ही में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं राज्य सरकार की देख रेख में स्थानी प्रशासन राहत और बचाव के हर संभव प्रयास में जुटा है प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिवार को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2 लाख तथा घयलों को 50 हजार की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है