महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ बलाई में 6 दिवसीय मां भगवती महोत्सव का हुआ शुभारंभ
लोहाघाट के बलाई गांव में शुक्रवार सुबह महिलाओं के द्वारा कुमाऊनी परिधानों में सज धज कर मां भगवती मंदिर से निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ 6 दिवसीय मां भगवती महोत्सव का शुभारंभ हो गया है महोत्सव का आयोजन युवक मंगल दल बलाई के अध्यक्ष पंकज सिंह बिष्ट के दिशा निर्देश पर किया जा रहा है पंकज सिंह बिष्ट ने बताया आज सुबह पूजा अर्चना के बाद भगवती मंदिर बलाई से शिवनाथ मंदिर से जल भरकर कलश यात्रा ब्यांधुरामंदिर की परिक्रमा के बाद गांव के समस्त मंदिरों से होते हुए वापस मां भगवती मंदिर पहुंची बिष्ट ने बताया 6 दिवसीय महोत्सव में बच्चों की खेलकूद, सांस्कृतिक व शैक्षिक प्रतियोगिताओं के साथ-साथ कबड्डी ,वालीबाल, क्रॉस कंट्री का आयोजन किया जाएगा तथा बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी
उन्होंने बताया महोत्सव के अंतिम दिन 17 अक्टूबर को मां भगवती की विशाल डोला रथ यात्रा भगवती मंदिर से ब्यांधुरा मंदिर तक निकाली जाएगी तथा बलाई खेल मैदान में विशाल मेंले का आयोजन होगा महोत्सव में प्रशांत ,मोहित ,योगेश, अतुल ,प्रियांशु ,राहुल, हरीश व समस्त ग्रामीण के द्वारा सहयोग दिया जा रहा है