

तामली मे डंपर दुर्घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल चंपावत पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल
आज मंगलवार एक अक्टूबर को को चंपावत के तामली क्षेत्र मे कारी के पास uk05-0521 डंपर जिसमें लगभग 06 लोग सवार थे जो तामली से चंपावत की ओर वापस आ रहे थे तभी कारी के पास अचानक वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 60-70 मीटर गहरी खाई में गिर गया था, जिससे सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। चंपावत पुलिस को सूचना मिलते ही थाना तामली पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके पर पहुंचकर खाई से लोगों को निकाल कर प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी 06 घायलो को जिला चिकित्सालय चंपावत भेजा गया।
घायलों मे
01- जीवनलाल पुत्र वीरेंद्र प्रसाद निवासी डूंगरी रावल जनपद पिथौरागढ़ उम्र 43 वर्ष
02- रतन सिंह उर्फ दीपू, पिता नाम नामालूम निवासी पिथौरागढ़ उम्र 38 वर्ष
03- सुनील कुमार पुत्र से दीवान राम निवासी डूंगरी रावल जनपद पिथौरागढ़ उम्र 42 वर्ष
04- रमेश राम पुत्र देव राम निवासी गुरना, उम्र 50 वर्ष
05-नवीन चंद्र पुत्र बलदेव भट्ट, निवासी बाकू चंपावत उम्र 35 वर्ष
06- प्रकाश पुत्र नामालूम निवासी नाचनी पिथौरागढ़ उम्र 29 वर्ष