चंपावत जिले के चारों नगर निकाय में 68.794% हुआ मतदान डीएम ने मतदान के सकुशल संपन्न होने पर समस्त कार्मिकों व मतदाताओं को दी बधाई
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹


चंपावत जिले के चारों नगर निकाय में 68.794% हुआ मतदान डीएम ने मतदान के सकुशल संपन्न होने पर समस्त कार्मिकों व मतदाताओं को दी बधाई
चंपावत जनपद में शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024—25, मतदान को सकुशल व शांतिपूर्वक संपन्न कराये जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे ने दी सभी कार्मिकों,सुरक्षा बल व मतदाताओं को बधाईजिले के चारों नगर निकाय क्षेत्रों में कुल 68.794% मतदान हुआ स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024- 25 प्रातः 08:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक जनपद के चारों नगर निकायों में सकुशल, शांतिपूर्वक व निर्विघ्न ढंग से संपन्न* हुआ। निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त आदेशानुसार मतदान के दिन पूर्वाह्न 10:00 बजे, मध्याह्न 12:00 बजे, अपराह्न 02:00 बजे तथा सांय 04:00 बजे पोलिंग प्रतिशत से संबंधित सूचना आयोग को प्रेषित की गई। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद् चम्पावत में पूर्वाह्न 10:00 बजे तक 9.025%, मध्याह्न 12:00 बजे तक 23.60%, अपराह्न 02:00 बजे तक 41.76% तथा अपराह्न 04:00 बजे तक 55.71% पोलिंग हुई।नगर पालिका परिषद् चम्पावत में कुल 7679 मतदाताओं में से 4938 मतदाताओं ने मतदान किया जो कि 64.31 प्रतिशत रहा।
नगर पालिका परिषद् लोहाघाट में पूर्वाह्न 10:00 बजे तक 11.05%, मध्याह्न 12:00 बजे तक 23.76%, अपराह्न 02:00 बजे तक 41.28% तथा अपराह्न 04:00 बजे तक 54.91% पोलिंग हुई। नगर पालिका परिषद् लोहाघाट में कुल 6312 मतदाताओं में से 4084 मतदाताओं ने मतदान किया जो कि 64.70 प्रतिशत रहा। नगर पालिका परिषद् टनकपुर में पूर्वाह्न 10:00 बजे तक 11.34%, मध्याह्न 12:00 बजे तक 24.13%, अपराह्न 02:00 बजे तक 38.24% तथा अपराह्न 04:00 बजे तक 51.91% पोलिंग हुई। नगर पालिका परिषद् टनकपुर में कुल 14826 मतदाताओं में से 10481 मतदाताओं ने मतदान किया जो कि 70.69 प्रतिशत रहा।
नगर पंचायत बनबसा में पूर्वाह्न 10:00 बजे तक 16.70%, मध्याह्न 12:00 बजे तक 30.18%, अपराह्न 02:00 बजे तक 47.61% तथा अपराह्न 04: बजे तक 64.53% पोलिंग हुई। अपराह्न 04:00 बजे तक जिले में 56.76% औसत मतदान हुआ। नगर पंचायत बनबसा में कुल 4872 मतदाताओं में से 3674 मतदाताओं ने मतदान किया जो कि 75.41 प्रतिशत रहा। जनपद चंपावत के चारों नगर निकायों में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत पांडे ने निर्वाचन ड्यूटी में लगे समस्त प्रशासनिक अधिकारी/नोडल अधिकारी/कार्मिक, पुलिस एवं सुरक्षा बलों, स्वास्थ्य कर्मी, मीडिया कर्मियों को बधाई दी है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि स्थानीय नागर निकाय सामान्य निर्वाचन 2024—25 को जनपद में शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने के पश्चात पीठासीन अधिकारी द्वारा मतपेटियों को निकाय मतगणना हेतु निर्धारित स्ट्रांग में जमा कर दिया गया है* जहां मतपेटियां पुलिस सुरक्षा व्यवस्था में रहेंगी।
पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने कहा कि निकाय चुनाव हेतु बनाए गए सभी स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था हेतु ब्रीफिंग की गई है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन को संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद के चारों नगर निकायों क्षेत्रों में बनाए गए
विभिन्न बूथों का निरीक्षण* किया गया।मतदान के दौरान स्थानीय नागर निकाय निर्वाचन हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में निकाय मतदान और मतगणना के लिए तैनात प्रेक्षक भवान सिंह चलाल एवं चन्द्र सिंह धर्मशक्तू ने मतदान स्थलों का निरीक्षण किया।