आस्थाउत्तराखंड

लोहाघाट:पंचेश्वर से तीर्थ यात्रियों का दल पैदल केदारनाथ यात्रा को हुआ रवाना

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

पंचेश्वर से तीर्थ यात्रियों का दल पैदल केदारनाथ यात्रा को हुआ रवाना

14 जुलाई रविवार को 10 यात्रियों का दल लोहाघाट ब्लॉक के पंचेश्वर से केदारनाथ से तुंगनाथ तथा बद्रीनाथ के लिए रवाना हुआ. दल के सदस्य नकुल पंत ने जानकारी देते हुए बताया पंचेश्वर से आज प्रातः 8:00 बजे यात्रा ने प्रस्थान किया इस दौरान दल के सभी युवाओं ने वृक्ष लगाओ प्रकृति बचाओ का नारा देते हुए लोगों से प्रकृति को बचाने को लेकर अपील की है नकुल पंत ने बताया यात्री यात्रा के दौरान जहां-जहां विश्राम करेंगे वहां वृक्ष लगाते हुए समाज को संदेश देंगे.

उन्होंने बताया यात्रा दल के मुख्या 4000 किलोमीटर की नर्मदा यात्रा करके लौटे महाराज फणिन्द्र दास है मालूम हों .पिछले वर्ष की यात्रा में इन्हीं तीर्थ यात्रियों के द्वारा नशा मुक्त जीवन तथा मांसाहार से मुक्ति का संदेश देते हुए बाबा केदारनाथ की पैदल यात्रा की थी इस वर्ष प्रकृति बचाओ का नारा देते हुए यात्री यात्रा कर रहे हैं यह यात्रा करीब एक महीने चलेगी यात्रा में डिकर सिंह भंडारी, मनीष पांडे, नीरज भंडारी, रवि पाटनी,रोहित भंडारी, नरेश भंडारी, प्रदीप राय, खिलानंद खोलिया, नकुल पंत आदि शामिल है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!