

लोहाघाट से राम भक्तों का दल अयोध्या राम मंदिर के दर्शनों को हुआ रवाना रामलला के करेगा दर्शन
सोमवार को लोहाघाट से राम भक्तों का दल जिला यात्रा प्रमुख मुकेश जी के नेतृत्व में अयोध्या राम मंदिर के दर्शनों के लिए रवाना हुआ महिलाओं के द्वारा हनुमान मंदिर लोहाघाट में सभी राम भक्तों की टोली का तिलक लगाकर स्वागत किया तथा उन पर पुष्प वर्षा करी यात्रा प्रमुख मुकेश जी ने बताया चंपावत जिले से 35 राम भक्तों का दल अयोध्या रामलला के दर्शनों के लिए जा रहा है जिसमें आरएसएस कार्यकर्ता व राम जन्म भूमि आंदोलन से जुड़े राम भक्त भी शामिल है वही राम भक्तों ने यात्रा शुरू करने से पहले जय श्री राम के नारे लगाए यात्रा को लेकर राम भक्तों में काफी जोश है राम भक्तों ने कहा बरसो के त्याग और तपस्या ओर बलिदानों के बाद आज उन लोगों को राम लला के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है और वह लोग पूरे देश में सुख शांति के लिए रामलला से प्रार्थना करेंगे
अयोध्या दर्शन कार्यक्रम में लोहाघाट से जगदीश चंद्र ओली ,पूरन सिंह मेहता, बद्रीदत्त भट्ट ,राजू पुनेठा ,राजू गढ़कोटी ,भास्कर गढ़कोटी, सुमित भट्ट, योगेश पांडे दे,वेंद्र बोहरा ,अर्जुन सिंह छतोला ,सूरज नाथ गोस्वामी आदि मौजूद रहे