गलचौड़ा बाबा मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन हजारों भक्तों ने प्रसाद किया ग्रहण
लोहाघाट के सुई क्षेत्र के प्रसिद्ध गलचौड़ा बाबा मंदिर में आज शनिवार विजयदशमी पर्व के अवसर पर जय गलचौड़ा बाबा सेवा समिति की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया सेवा समिति अध्यक्ष हिमांश ओली के नेतृत्व में पव गांव के सभी युवाओं के द्वारा इस विशाल भंडारे को आयोजित किया गया भंडारे में क्षेत्र के लगभग पांच हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण कर गलचौड़ा बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया
एवं सेवा समिति के सदस्यो की ओर से समस्त क्षेत्र की खुशहाली के लिए गलचौड़ा बाबा से प्रार्थना की गई भंडारे में सुई क्षेत्र के समस्त जनता व युवाओं के द्वारा सहयोग किया गया वही सेवा समिति अध्यक्ष हिमांशु ओली के द्वारा समस्त सहयोगियों व जनता को धन्यवाद दिया गया