रिश्वेश्वर मंदिर में चल रही भागवत कथा में भक्तों की उमड़ी भारी भीड़
लोहाघाट के प्रसिद्ध रिश्वेश्वर महादेव मंदिर के गीता भवन में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है सैकड़ो महिला भक्तों के द्वारा भागवत कथा का आनंद लिया जा रहा है ब्यास रमेश दास जी महाराज के द्वारा भक्तों को रोचक तरीके से भागवत कथा सुनाई जा रही है वहीं रिश्वेश्वर मंदिर के मठाधीस स्वामी मोहनानंद ने बताया जन सहयोग से इस भागवत कथा का सुंदर आयोजन किया जा रहा है उन्होंने बताया 26 अगस्त की रात्रि को
श्री कृष्ण जन्माष्टमी व्रत व भजन कीर्तनों का आयोजन किया जाएगा तथा 27 अगस्त को हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ भागवत कथा का समापन किया जाएगा उन्होंने समस्त क्षेत्र वासियों से अधिक से अधिक संख्या में आकर भागवत कथा का आनंद लेने की अपील की है भागवत कथा में दीवान पुजारी ,बल्लू मेहरा ,अजय ढेक, सुनील पुजारी, रामू जोशी सहित कई लोगों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है