कालाकोट में 22 दिनी जागर में भक्तों का उमड़ा सैलाब 29 गांवो के सहयोग से 120 साल के बाद लगा भूमिया देवता का जागर बड़ी संख्या में ईष्ट देवता का आशीर्वाद लेने गांव पहुंचे प्रवासी
चंपावत जिले के बाराकोट ब्लॉक के कालाकोट में 29 ग्राम सभाओं के सहयोग से 120 साल के बाद 22 दिनी भूमिया देवता का जागर लगाया गया है आयोजन समिति अध्यक्ष उमेश कालाकोटी के दिशा निर्देश पर जागर का सफल आयोजन चल रहा है सोमवार को जागर के नौवे दिन दूर-दूर क्षेत्रो से बड़ी संख्या में भक्त कालाकोट पहुंचे हुए हैं क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कालाकोटी ने बताया 120 साल के बाद जाग़र का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 29 ग्राम सभाओं व क्षेत्र के ग्रामीणों के द्वारा तन मन धन से सहयोग दिया जा रहा है खासकर युवा वर्ग व मातृशक्ति के द्वारा नवीन कालाकोटी ने बताया जागर में शामिल होने तथा अपने इष्ट देवता का आशीर्वाद लेने बड़ी संख्या में प्रवासी अपने गांव लौटे हैं
नवीन ने बताया शाम को देव डांगर अवतरित होकर भक्तों के कष्टों का निवारण कर रहे हैं तथा महिलाओं के द्वारा भक्ति से भरपूर झोड़ों चाचरी का गायन किया जा रहा है उन्होंने बताया जागर गायक दिनेश सिंह व कल्याण सिंह के द्वारा देवी देवताओं की गाथाएं भक्तों को सुनाई जा रही हैं जागर को लेकर कालाकोट में माहौल भक्तिमय बना हुआ है आयोजन समिति के द्वारा लोगों से अधिक से अधिक संख्या में आकर जागर को सफल बनाने की अपील की जा रही है बुजुर्गों के द्वारा भी अपना पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है
आयोजन में योगेंद्र कालाकोटी ,दीपक कालाकोटी ,नीरज कालाकोटी ,नवीन कलाकोटी ,हयात राम ,महेश राम, प्रकाशराम , किरन कुमार ,संजय ,करण ,कुलदीप, भुवन ,दीपक ,राजू ,नवीन , अमित, मुकेश ,सचिन ,कमल ,विजय, दिवाकर सहित समस्त ग्रामीणों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है