आस्थाउत्तराखंड

लोहाघाट:गोरखा नगर में मां दुर्गा महोत्सव की तैयारी को लेकर हुई बैठक लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय पंचम नवरात्र को निकलेगी मां दुर्गा की भव्य झांकी

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

गोरखा नगर में मां दुर्गा महोत्सव की तैयारी को लेकर हुई बैठक लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय पंचम नवरात्र को निकलेगी मां दुर्गा की भव्य झांकी

रविवार को लोहाघाट के गोरखा नगर में आगामी माँ दुर्गा महोत्सव के तैयारी को लेकर माँ दुर्गा सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास समिति की एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजू सार्की व संचालन सचिव पवन बहादुर ने किया बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष शेखर गोरखा ने बताया कि माँ दुर्गा महोत्सव को इस बार भी भव्य व धूमधाम से मनाया जायेगा दस दिवसीय महोत्सव मे इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ कई खेलकूद प्रतियोगिताओ के साथ बौद्धिक व शैक्षिक स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी साथ ही पंचम नवरात्र को लोहाघाट नगर में माँ दुर्गा की आकर्षक भव्य शोभा यात्रा निकाली जायेगी उन्होंने बताया सभी कार्यक्रम गोरखा नगर के मुख्य मंच एवं खेलकूद व अन्य प्रतियोगिताये चिल्ड्रन पार्क निकट युवा भवन में आयोजित की जायेंगी उन्होंने कहा शीघ्र ही समिति के पदाधिकारी सुरक्षा व अन्य व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी चम्पावत व पुलिस अधीक्षक चम्पावत से भेंट करेगें मालूम हो गोरखा नगर मे दुर्गा महोत्सव को काफ़ी धूम धाम से मनाया जाता है बैठक में बलवंत गोरखा, हरीश सार्की ,सचिन गोरखा ,रोबिन गोरखा, सुमित सार्की ,शरद गोरखा, विजय बहादुर ,महेश सिंह थापा, दीपक सार्की, रिकूं गोरखा, रोहन सार्की, अमित गोरखा आदि लोग उपस्थित रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!