हल्द्वानी रोडवेज के पास तिवारी होटल में एक व्यक्ति ने सल्फास खाकर करी आत्महत्या
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
हल्द्वानी रोडवेज के पास होटल में एक व्यक्ति ने की आत्महत्या
हल्द्वानी मे रोडवेज के पास तिवारी टूरिस्ट होटल के कमरा NO 103 मे एक व्यक्ति ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली मालूम हो तिवारी होटल के कर्मचारी ने जब सुबह होटल कमरा नंबर 103 को काफी समय से बंद पाया उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा खोला तो उसमें एक व्यक्ति बेड पर पढ़ा हुआ था
पास ही शराब की बोतल और सल्फास सहित अन्य जहरीला पदार्थ टेबल पड़ा मिला वही हल्द्वानी कोतवाल हरेंद्र सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति का नाम राधाकिशन जोशी है जोकि अल्मोड़ा जिले के किसी सरकारी विभाग में कार्यरत है एसएचओ हरेंद्र सिंह ने बताया यह व्यक्ति कल रात होटल में आया था
और कल रात से ही कमरा बंद था मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को मृत पाया गया अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है