लोहाघाट:राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट में आत्महत्या के कारण व रोकथाम विषय पर हुआ पोस्टर/भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट


राजकीय महाविद्यालय लोहाघाट में आत्महत्या के कारण व रोकथाम विषय पर हुआ पोस्टर/भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में मनोविज्ञान विभाग द्वारा दो प्रतियोगिताओं प्रथम-पोस्टर प्रतियोगिता, विषय-‘आत्महत्या के कारण और निवारण’ द्वितीय-भाषण प्रतियोगिता- ‘आत्महत्या रोकथाम में शिक्षकों एवं परिवारिक वातावरण की भूमिका’ पर आयोजित किया l कार्यक्रम में प्राचार्य, डॉ. संगीता गुप्ता द्वारा अध्यक्षता, विशिष्ट अतिथि डॉ. एके द्विवेदी, कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. रेखा जोशी विभागाध्यक्ष, मनोविज्ञान विभाग, निर्णायक मण्डल में डॉ. अपराजिता, डॉ. बृजेश कुमार ओली, डॉ. अभिषेक पंत, डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. नीरज कांडपाल, डॉ. स्वाति जोशी रहे l पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-नितिन चौबे, द्वितीय स्थान- मुकेश कुमार, तृतीय स्थान-सोनाक्षी राय तथा सांत्वना में प्रियंका जोशी, दीपा आर्या, मोनिका भट्ट रही l भाषण प्रतियोगिता में -प्रथम स्थान-भावना चौहान, अर्पिता राय, अंकिता चौबे सांत्वना में शाहनवाज, हिमानी गहतोड़ी, शोभा भट्ट, अग्रिमा पुनेठा, संजना बिष्ट, सोनी विश्वकर्मा, राहुल कुमार व नितिन चौबे रहे l डॉ. रेखा जोशी, संयोजिका द्वारा दोनों प्रतियोगिताओं की रूपरेखा रखते हुए कहा की विश्व में हो रहे आत्महत्या के कारण और निवारण पर छात्रों में जागरूकता लाना है क्योंकि वर्तमान समय में युवाओं में ही आत्महत्या के मामले बहुत बढ़ रहे है l अध्यक्षता करते हुए डॉ. संगीता गुप्ता, प्राचार्य ने पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा की सभी छात्रों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया और बताया कि मानव जीवन जितना सरल और सादा होगा आत्महत्याओं के मामले उतने ही कम होंगे l कार्यक्रम में डॉ. एके द्विवेदी, डॉ. अपराजिता, डॉ. बृजेश कुमार ओली, डॉ. किशोर जोशी, डॉ. अभिषेक पंत, डॉ. प्रकाश लखेड़ा, डॉ. नीरज कांडपाल, डॉ. स्वाति जोशी ने अपने विचार रखने के साथ-साथ उपस्थित छात्रों का मनोबल और हौसला बढ़ने के लिए सभी ने अपने उद्बोधन द्वारा विभिन्न तरीके बताये l कार्यक्रम में अनेक छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे l