केंद्रीय विद्यालय लोहाघाट में संपन्न हुआ तीन दिनी हस्तशिल्प मेला एवं प्रदर्शनी।
लोहाघाट केंद्रीय विद्यालय में तीन दिनी हस्तशिल्प मेला, प्रदर्शन एवं जागरूकता शिविर संपन्न हो गया। केंद्रीय वस्त्र मंत्रालय के हस्तशिल्प कार्यालय अल्मोड़ा की विकास आयुक्त नन्दी बिष्ट, वरिष्ठ सहायक निदेशक भूमिका गर्ब्याल, हस्तशिल्प प्रबंधन अधिकारी के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमे मोनिका बाल्मीकि ने ऐपण कला, बागेश्वर की दीपिका ने डॉल्स एंड टायज बनाने की कला सिखाई जबकि अमित कुमार ने लौह शिल्प कला एवं सीमा देवी ने क्रुशिया उत्पाद बनाने का प्रदर्शन किया। जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा काफी दिलचस्पी ली गई। मेले के आयोजन में विद्यालय की ममता अधिकारी द्वारा उल्लेखनीय सहयोग दिया गया। प्राचार्य प्रवीण शर्मा ने मेले का समापन करते हुए सभी लोगों के प्रति विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा इस प्रकार के प्रशिक्षणों से मिलने वाले ज्ञान से छात्र छात्राएं अपना बेहतर भविष्य बनाने में सक्षम हो सकते हैं। इस अवसर पर खादिम हुसैन, मनीष कुमार, आदर्श कुमार साही एवं जीडी वर्मा भी मौजूद थे।