: कैंटर की पाल बाधते समय हुआ हादसा पम्दा(बारा कोट)निवासी चालक की मौत
Mon, Mar 3, 2025
कैंटर की पाल बाधते समय हुआ हादसा पम्दा(बारा कोट)निवासी चालक की मौत
कैलाश चंद्र जोशी(51)पुत्र स्वर्गीय हरिदत्त जोशी निवासी ग्राम सभा पम्दा(बाराकोट )हाल निवास खटीमा, का राम मूर्ति अस्पताल, बरेली में 02 मार्च आकस्मिक निधन हो गया है लड़ीधुरा मंच अध्यक्ष नागेंद्र जोशी के मुताबिक कैलाश चंद्र जोशी कैंटर चालक थे। बताया जा रहा है कि 01 मार्च की रात्रि में लगभग 1:00 बजे कैंटर में पाल बांधते समय रस्सी टूट जाने से वह कैंटर से गिरकर घायल हो गए थे, उन्हें राम मूर्ति अस्पताल बरेली में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी 2 मार्च 2025 की रात्रि में मृत्यु हो गई है। मृतक कैलाश जोशी का अंतिम संस्कार आज 3 मार्च को दोपर बाद शारदा घाट टनकपुर मे किया जाएगा।लड़ीधूरा शैक्षिक एवं सांस्कृतिक मंच अध्यक्ष नागेंद्र जोशी, मंच सदस्यों तथा क्षेत्र वासियों ने कैलाश चंद्र जोशी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दुख जताया है
: चंपावत:50 मीटर गहरी खाई में गिरी जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल
Sat, Mar 1, 2025
50 मीटर गहरी खाई में गिरी जेसीबी चालक गंभीर रूप से घायल
शनिवार दोपहर 3:00 बजे के लगभग चंपावत जिले के रीठासाहिब की ओर जा रही जेसीबी भींगराड़ा से 2 किलोमीटर आगे केलपाल में अनियंत्रित होकर 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई दुर्घटना में जेसीबी चालक गोपाल जोशी पुत्र भूपाल जोशी गंभीर रूप से घायल हो गया दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और जेसीबी चालक को किसी तरह बाहर निकाल कर भींगराड़ा के निजी चिकित्सालय में भर्ती किया गया है जहां चालक की हालत गंभीर बनी हुई है
: लोहाघाट:कैंटर कार भिड़ंत में एक ही परिवार के चार लोग घायल लखनऊ से मुनस्यारी जा रही थी कार
Sat, Mar 1, 2025
कैंटर कार भिड़ंत में एक ही परिवार के चार लोग घायल लखनऊ से मुनस्यारी जा रही थी कार
शनिवार सुबह लोहाघाट पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में संतोला के व्यू प्वाइंट के पास 8:30 बजे के लगभग लखनऊ से मुनस्यारी जा रही i20कार (MH47 W 3619) की पिथौरागढ़ की ओर से आ रहे कैंटर (U K 5C1854) से आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिथौरागढ़ की ओर जा रही कार का मुंह टनकपुर की ओर हो गया दुर्घटना में वाहन चालक गौरव सिंह (33 )पुत्र धर्मेंद्र सिंह उनकी पत्नी निकिता सिंह( 34) उनके चचेरे भाई अंकित सिंह (28 )पुत्र गया प्रसाद सिंह तथा उनकी पत्नी अंजली सिंह (26) घायल हो गए आसपास के लोगों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाल कर प्राइवेट वाहन के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा जहां डॉक्टर दिक्षा और डॉक्टर करन बिष्ट के द्वारा चारों घायलों का उपचार किया गया डॉक्टर करन ने बताया घायलों के सर व पैरों में चोटे आई हैं जिनका प्राथमिक उपचार किया गया सिटी स्कैन के लिए एक घायल को जिला चिकित्सालय रेफर किया जा रहा है
कहा सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है वहीं वाहन चला रहे गौरव सिंह ने बताया सात लोग दो कारों में सवार होकर लखनऊ से मुनस्यारी घूमने जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हो गई वहीं संतोला के सामाजिक कार्यकर्ता हरिश्चंद्र तिवारी ने बताया टक्कर काफी जोरदार थी भगवान की कृपा से किसी की जान नहीं गई दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई है दुर्घटना से कुछ देर राजमार्ग भी बाधित रहा