: उत्तरकाशी: गहरी खाई में गिरी कार दो की मौत एक घायल
Wed, Jul 5, 2023
गहरी खाई में गिरी कार दो की मौत
उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ प्रखंड बनचौरा मोटर मार्ग एक कार एंट्री अनियंत्रित होकर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमे तीन लोग सवार थे वाहन मोरगी बैंड से 400मीटर गहरी खाई जा गिरा। हादसा इतना भयानक था कि दो लोगो की मौके पर मौत ही गयी
एक गंभीर रुप से घायल हुआ है। बारिश के बीच मौके पर एसडीआरएफ ने पहुँच कर रेस्क्यू कार्य शुरू किया।वाहन हरियाणा नंबर का बताया जा रहा है एक मृतक के शव को सीएचसी चिन्यालीसौड़ ले जाया गया। एक मृतक व्यक्ति का शव वाहन में फसा हुआ हैं शव को निकालने के लिए रेस्क्यू जारी हैं। पुलिस दुर्घटना के कारणों का पता लगा रही है
: चीला के पास घासीराम रपटे में बही थार
Tue, Jul 4, 2023
चीला के पास घासी राम रपटे में बही दिल्ली से आई थार गाड़ी
पुलिस ने बड़ी जद्दोजहद के बाद किया गाड़ी को रेस्क्यूपहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से उफनाए हुए है क्षेत्र के नदी नाले चेतावनी के बावजूद नही मान रहे हैं पर्यटक जानकारी के मुताबिक सड़क में बने रपटे में काफी ज्यादा मात्रा में पानी आया हुआ था लेकिन पर्यटकों के द्वारा अपनी थार का दम दिखाते हुए रपटे में डाल दिया
जिस कारण गाड़ी रपटे के तेज प्रवाह में बह गई फिलहाल किसी भी प्रकार के जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है पुलिस ने ट्रैक्टर से थार को खिंचवा कर सड़क किनारे रखा
: हल्द्वानी गोला नदी में डूबने से 12 वर्षीय बच्चे की हुई मौत
Thu, Jun 29, 2023
हल्द्वानी गौला नदी के तेज बहाव में डूबा बच्चा12 साल के बच्चे की गोला नदी में डूबने से हुई मौतराजपुरा स्थित गौला नदी में डूबा बच्चाअस्पताल में डॉक्टरों ने बच्चे को किया मृत घोषितघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंची मौके परपहाड़ों में बरसात के चलते गौला नदी का बड़ा है जल स्तर।