

पुलिस कर्मी पर हमले के आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर पुलिस ने दो वर्ष पहले पुलिस कर्मी पर जानलेवा हमला करने वाले दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीओ रुद्रपुर निहारिका ने बताया 19 मार्च 2022 को रम्पुरा चौकी में ड्यूटी में तैनात कांस्टेबल विजेंद्र शर्मा रम्पुरा में झगड़े की सूचना पर गये थे। वहां पर घात लगाकर बैठे 10 से 12 लोगों ने पुलिसकर्मी विजेंद्र शर्मा पर लाठी डंडों से जानलेवा हमला कर दिया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। हमलावरों ने घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। पीड़ित पुलिस कर्मी की ओर से कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने इससे पहले घटना को अंजाम देने वाले आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जबकि दो आरोपी फरार चल रहे थे अब पुलिस ने इन दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की है