रीठा साहिब में महिला से छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार
चंपावत पुलिस के द्वारा एसपी अजय गणपति के निर्देश पर चलाए गए ऑपरेशन “इवनिंग स्टॉर्म” के तहत चम्पावत पुलिस द्वारा शराब पीकर गाली- गलौज व महिला के साथ छेड़-छाड़ करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है दिनांक 17 अक्टूबर को पीडिता द्वारा थाना रीठा साहिब में आकर एक शिकायति प्रार्थना पत्र देते हुए बताया नारायण सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी रीठा साहिब शराब के नशे में हमारी दुकान के पास आकर गाली-गलौज कर गलत नीयत से बदतमीजी और छेड-छाड़ करने तथा रोकने पर पत्थर मारने एवं जान से मारने की धमकी देता है एसपी के आदेश के अनुपालन में पीड़ीता की तहरीर पर तत्काल थाना रीठासाहिब में एसओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में अभियुक्त नारायण सिंह पुत्र भूपाल सिंह निवासी रीठा साहिब के विरूद्ध एफआईआर नं0- 14/2024 धारा 74/115(2)/351(2)/351(3)/352 आईपीसी पंजीकृत किया गया है। तथा अभियुक्त को हिरासत में लेकर न्यायालय पेश किया गया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त पूर्व में भी रीठा साहिब बाजार में शराब पीकर उत्पात मचाने व शान्ति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में लोहाघाट बंदीगृह में निरूद्ध रहा है। वहीं एसपी अजय ने कहा महिलाओं व छात्राओं से छेड़छाड़ को किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा