
लोहाघाट में एक्यूप्रेशर व योग शिविर का हुआ आयोजन
शनिवार को लोहाघाट के हनुमान मंदिर में प्रातः व श्री राम मंदिर लोहाघाट में सायंकाल महिला पतंजलि योग समिति चम्पावत के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पतंजलि योग समिति की राज्य कार्यकारिणी सदस्य डा.जानकी ओली द्वारा योग प्राणायाम घरेलु उपाय विशेष तौर पर एक्यूप्रेशर के माध्यम से आधुनिक जीवन शैली के प्रभाव से विभिन्न रोगों संघर्षरत जीवन से छुटकारा पाने के उपाय बताए इस अवसर पर चम्पावत महिला योग समिति की संरक्षक योग शिक्षक श्रीमती हीरा मुरारी व जिले की सबसे कम उम्र की योग शिक्षक शाम्भवी मुरारी ,वन्दना जोशी, सुनीता ओली, किरन पंगरिया, सुमित्रा ओली ,वीना जोशी, सोनिया आर्या आदि मौजूद रहे