भिंगराड़ा मे ऐड़ी बालकृष्ण मेले का भव्य व दिव्य तरीके से किया गया शुभारंभ।उद्घाटन अवसर पर महिलाओं एवं बच्चों द्वारा निकाली गई आकर्षक मांगलिक क्लश यात्रा।
चम्पावत जिले के लधियाघाटी क्षेत्र का प्रसिद्ध धार्मिक एवं व्यापारिक ऐड़ी बालकृष्ण मेले का रविवार को भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर यहाँ की सैकड़ों महिलाओं ने मांगलिक परिधानो में भव्य व आकर्षक क्लश यात्रा निकाली गई। क्लश यात्रा के साथ आंचालिक परिधान में छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे। रामलीला मैदान से क्लश यात्रा शुरू हुई जो श्री ऐड़ी बालकृष्ण मेला स्थल पर पहुँची जहाँ मुख्य अतिथि के रूप में मेजमान पाटी ब्लॉक प्रमुख सुमनलता, बाराकोट की विनीता फर्त्याल, चम्पावत की रेखा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर धार्मिक मंत्रोच्चारण के साथ मेले का आगाज़ किया। उन्होंने कहा भिंगराड़ा क्षेत्र के लोगों द्वारा छोटे से स्तर पर मेले की जो शुरूआत की गई थी वह मेला आज विशाल रूप में हमारे सामने आ गया है यही नहीं इस मेले ने पूरे लधियाघाटी क्षेत्र को अपनी विशिष्ट पहचान भी बनाई है। उन्होंने मेले के व्यापक स्वरूप को देखते हुए इसे सरकारी तौर पर संचालित किए जाने पर भी जोर दिया। इस अवसर पर स्थानीय राजकीय इंटर कॉलेज सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों द्वारा भी शानदार प्रस्तुतियाँ दी गई जिनका दर्शकों ने तालियाँ पीट कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इससे पूर्व आयोजन समिति के अध्यक्ष मुकेश महराना, सतीश भट्ट, रमेश भट्ट, तुलाराम भट्ट, कृष्णचंद्र भट्ट, ग्राम प्रधान गीता भट्ट, आरसी भट्ट, स्वामी जगन्नाथ, भगवान सिंह कुँवर, सुभाष चन्द्र, गिरीश चंद्र, दीपक शर्मा, टीकाराम जोशी, दान सिंह बिष्ट, शिवराज सिंह, पूर्णानंद शर्मा, एससी भट्ट ने स्वागत किया और संचालन आरसी भट्ट एवं रमेश भट्ट ने किया।