देवदार बनी में हुए अतिक्रमण पर प्रशासन की कार्यवाही अतिक्रमण करियों को नोटिस जारी कर निर्माण कार्य पर लगाई रोक
लोहाघाट नगर के पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड से ट्रेजरी जाने वाले पैदल मार्ग में कुछ लोगों के द्वारा देवदारबनी में अतिक्रमण कर निर्माण कार्य किया जा रहा था मामले की जानकारी होने पर प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण पर कार्रवाई की है मंगलवार को लोहाघाट के राजस्व उप निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया एसडीएम लोहाघाट के निर्देश पर देवदार बनी में अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कर रहे दो अतिक्रमण कारियों को नोटिस दिए गए हैं तथा निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है तथा भविष्य में निर्माण कार्य न करने की चेतावनी दी है
वही रेंजर लोहाघाट दीप जोशी ने बताया अतिक्रमण की सूचना पर वन विभाग की टीम को मौके पर भेज कर निरीक्षण किया गया तथा देवदार बनी में अतिक्रमण न करने की लोगो चेतावनी दी गई है मालूम हो इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में देवदार बनी में अतिक्रमण किया गया है तथा काफी देवदार के पेड़ों को नुकसान पहुंचाया गया है इसके अलावा ट्रेजरी क्षेत्र में भी कई देवदार के पेड़ों के सर काट कर उन्हें सुखाया जा चुका है जिस कारण पर्यावरण प्रेमियों में काफी आक्रोश है पर्यावरण प्रेमियों ने प्रशासन से ऐसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने की मांग की है