उत्तराखंडखेल

चंपावत :सद्भावना क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश ने मीडिया एकादश को हराया

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

सद्भावना क्रिकेट मैच में प्रशासन एकादश ने मीडिया एकादश को हराया

नशामुक्त देवभूमि अभियान के तहत जिला पुलिस- प्रशासन तथा प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया के बीच पुलिस लाइंस चम्पावत सद्भावना क्रिकेट मैच खेला गया रविवार को एसपी अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस लाइन चम्पावत में जिला पुलिस- प्रशासन तथा प्रिन्ट एवं इलैक्ट्रानिक मीडिया के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डीएम नवनीत पांडे रहे।सद्भावना मैच में जिला पुलिस टीम का नेतृत्व जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक चम्पावत द्वारा तथा मीडिया की टीम का नेतृत्व संतोष जोशी द्वारा किया गया ।

20 ओवर के मैच में पुलिस टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए गए जिसमे कविन्द्र रावत, बीडीओ चम्पावत द्वारा सर्वाधिक 21 रन बनाए गए।160 रन का पीछा करते हुए मीडिया की टीम 89 रन पर ऑल आउट रही। जिसमे गणेश पाण्डेय, दैनिक जागरण चम्पावत द्वारा सर्वाधिक 26 रन बनाए गए। पत्रकार बंधु ललित मोहन भट्ट द्वारा सर्वाधिक 03 विकेट, बीडीओ कविंद्र रावत तथा अशोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक लोहाघाट द्वारा 02-02 विकेट लिए गए।

जिलाधिकारी चम्पावत तथा पुलिस अधीक्षक चम्पावत ने कहा मैच का मुख्य उद्देश्य पुलिस एवं पत्रकार बंधुओं के बीच आपसी सद्भावना एवं समन्वय को बनाए रखना तथा युवाओं तथा स्थानीय लोगो को नशे से बचाव हेतु जागरूक करना है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button