लारेंस गैंग के रडार पर ‘श्रद्धा’ के 35 टुकड़े करने वाला ‘आफताब’! बाबा सिद्दीकी के शूटर का सनसनीखेज खुलासा, तिहाड़ जेल प्रशासन हुआ अलर्ट
राजधानी दिल्ली का चर्चित श्रद्धा वॉकर हत्याकाण्ड का आरोपी आफताब पूनावाला भी लारेंस बिश्नोई गैंग की रडार पर है। जिसके चलते तिहाड़ जेल प्रशासन आफताब पूनावाला की सुरक्षा को लेकर अलर्ट हो गया है। जानकारी के मुताबिक आफताब पूनावाला 4 नंबर जेल में बंद हैं। बता दें कि आफताब ने दिल्ली के छतरपुर में श्रद्धा वॉकर की हत्या के बाद उसके शव के कई टुकड़े कर दिए थे। तिहाड़ जेल के सूत्रों की मानें तो उन्हें मामले को लेकर मुंबई पुलिस से कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है लेकिन खबरों को देखते हुए उन्होंने यह संज्ञान लिया है। मुंबई पुलिस के मुताबिक आफताब पूनावाला लारेंस बिश्नोई गैंग के शूटरों के निशाने पर है। बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की जांच के दौरान मुंबई पुलिस को यह जानकारी मिली। सिद्दीकी मर्डर मामले में वांछित आरोपी शुभम लोनकर और जीशान अख्तर के खिलाफ जानकारी जुटाने और पांच और लोगों की गिरफ्तारी के दौरान मुंबई पुलिस के अधिकारियों को यह जानकारी मिली। बता दें कि अफताब पूनावाला, श्रद्धा वॉल्कर का लिव इन पार्टनर था। हत्या के बाद उसने अपराध को छुपाने के लिए उसने श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। कुछ दिनों तक उसे फ्रिज में रखा और फिर एक-एक कर दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में उसे फेंक दिया था। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। श्रद्धा महाराष्ट्र की रहने वाली थी।लॉरेंस का गुर्गा शुभम लोनकर करने वाला था पूनावाला पर हमला एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले की जांच कर रही मुंबई पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ी बड़ी जानकारी हाथ लगी है। बताया जा रहा है कि श्रद्धा वारकर हत्याकांड का आरोपी आफताब पूनावाला भी लॉरेंश बिश्नोई गैंग के निशाने पर था। इस बात का खुलासा बाबा सिद्दीकी की हत्या के मुख्य आरोपी शिवकुमार गौतम उर्फ शिवा ने अपने कबूलनामे में किया है। उसने बताया कि बिश्नोई गिरोह के सदस्य शुभम लोनकर ने पूनावाला पर हमला करने के बारे में चर्चा की थी। लेकिन बाद में कड़ी सुरक्षा को देखते हुए उसने मारने का प्लान ड्रॉप कर दिया गया था।