उत्तराखंड
लोहाघाट:रोडवेज बसों का संचालन शुरू होने से लोहाघाट बस अड्डे की लोटी रौनक स्वाला ने रोकी थी बसो की राह
रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट
रोडवेज बसों का संचालन शुरू होने से लोहाघाट बस अड्डे की लोटी रौनक स्वाला ने रोकी थी बसो की राह
लोहाघाट टनकपुर एनएच के स्वाला में क्षतिग्रस्त होने से पिछले कई दिनों से लोहाघाट डिपो से उत्तराखंड परिवहन निगम की बसों का संचालन बंद हुआ था जिस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था तथा लोहाघाट डिपो को काफी नुकसान उठाना पड़ा तथा बस अड्डे में सन्नाटा पसरा हुआ था वहीं आज बुधवार से एक बार फिर राजमार्ग में बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है जिससे एक बार फिर से लोहाघाट बस स्टेशन की रौनक लौटी है बड़ी संख्या में आज यात्री बस स्टेशन पहुंचे
बसों का संचालन शुरू होने से यात्रियों व चालक परिचालकों ने राहत की सांस ली वही स्वाला में बसों को काफी सावधानी पूर्वक निकाला जा रहा है स्वाला में एनएच के सुधारीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है