चंपावत नगर पालिका पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप डीएम के निर्देश पर चंपावत पालिका के कार्यों की होगी जांच तीन सदस्यी कमेटी गठित
रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट
चंपावत नगर पालिका विवादों के घेरे में आ गई है भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री सूरज प्रहरी के द्वारा नगरपालिका चंपावत पर निर्माण कार्यों में धांधली करने तथा घटिया गुणवत्ता से कार्य करवाने पालिका के बजट को गलत जगह खफाने ,मनचाहे लोगों को ठेका देने ,ठेकों के टैंडरों की विज्ञप्ति स्थानीय अखबारों में ना निकल कर बाहरी अखबारों में निकालने आदि के गंभीर आरोप लगाते हुए
डीएम चंपावत नवनीत पांडे से नगर पालिका के कार्यों की जांच की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र दिया था पत्र का संज्ञान लेते हुए डीएम चंपावत नवनीत पांडे के द्वारा एसडीएम चंपावत की अगुवाई में तीन सदस्य जांच कमेटी गठित कर दी है जांच कमेटी डीएम के आदेश पर एक हफ्ते के भीतर नगर पालिका चंपावत के कार्यों के टेंडर करते समय क्या अधिप्राप्ति नियमावली का अनुपालन किया गया है अथवा नहीं इसके अलावा यदि कार्य संपादित हो गए हैं या किये जा रहे हैं कार्यों की माप ,गुणवत्ता की जांच करेगी तथा नगर पालिका के अभिलेखों का सत्यापन करेगी जॉच कमेटी में वरिष्ठ कोषाधिकारी व अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चंपावत रहेंगे अब यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा आरोपों में कितनी सच्चाई है वही इस मामले को लेकर चंपावत में चर्चाओं का बाजार गर्म है लोगों का कहना है चंपावत पालिका ही नहीं अन्य विभागों के भी कार्यों की जांच होनी चाहिए