उत्तराखंडखेल

हल्द्वानी राज्य स्तरीय महिला 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में चंपावत को हराकर अल्मोड़ा बनी चैंपियन

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

5वें राज्य स्तरीय टी-20 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में अल्मोड़ा ने मारी बाजी, कृतिका के बल्ले से निकले 59 रन

5वें राज्य स्तरीय महिला क्रिकेट T-20 प्रतियोगिता का फाइनल मैच हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में अल्मोड़ा और चंपावत की टीमों के बीच खेला गया। चंपावत की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और अल्मोड़ा की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया , अल्मोड़ा की टीम में कृतिका और शोभा की 70 रनों की शानदार साझेदारी की बदौलत 172 रन बनाए जिसमें कृतिका ने सबसे ज्यादा 59 रनों की पारी खेली, लक्ष्य का पीछा करते हुए चंपावत की टीम 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।

इस प्रकार 51 रन से अल्मोड़ा की टीम ने मैच जीत कर खिताब अपने नाम किया, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए, विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ ₹31000 का नगद इनाम दिया गया

जबकि उप विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ ₹21000 दिए गए। खिलाड़ियों को वूमेन ऑफ द मैच , बेस्ट फील्डर , बेस्ट बॉलर, बेस्ट विकेट कीपर अवार्ड से भी नवाजा गया।सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने सभी खिलाडियों को शुभकामनाए दीं, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन व गोल्ड क्लब के सदस्य भी मैच के दौरान मौजूद रहे


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button