उत्तराखंडपुलिस

अल्मोड़ा:रूपयो से भरा बैग ले उड़ा बंदर पुलिस ने एक घंटे के बाद आरोपी बंदर को ढूंढा बैग स्वामी को बैग सकुशल किया वापस

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

रूपयो से भरा बैग ले उड़ा बंदर पुलिस ने एक घंटे के बाद आरोपी बंदर को ढूंढा बैग स्वामी को बैग सकुशल किया वापस

अल्मोड़ा के चितई में एक बंदर 20 हजार की नगदी से भरा बैग ले उड़ा अल्मोड़ा पुलिस के जवान ने आस-पास के जंगलों में एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बैग को बरामद किया शनिवार 31मई  चितई मंदिर में दर्शनों को आए नितिन पंत के कंधे में टंगे बेग को मंदिर परिसर से बन्दर झपटा मारकर बैग ले उड़ा। बैग मे 20 हजार रुपये थें बैग स्वामी काफी परेशान हो गये। बैग स्वामी पंत ने अपने साथ हुयी इस घटना की जानकारी ट्रैफिक पुलिस के हेड कानि0 आसिफ हुसैन को बताया, घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस जवान कुछ युवकों को साथ लेकर आस-पास के जंगलों में बैग की खोजबीन मे जुट गए एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जंगल में उन्हें बंदर नजर आया किसी तरह उनके द्वारा बंदर से नगदी भरा बैग बरामद किया बैग में रखे 20 हजार रुपये सुरक्षित थे जिसे बैग स्वामी को सुपुर्द किया गया। अपने रुपए प्रकार बैग स्वामी के खुशी का ठिकाना ना रहा उनके द्वारा हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन और अल्मोड़ा पुलिस का आभार प्रकट किया। वही हेड कांस्टेबल आसिफ हुसैन ने कहा टास्क काफी कठिन था लेकिन उन्हें सफलता हाथ लगी


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button