

लोहाघाट के अमित तिवारी ने उत्तीर्ण किया जेआरएफ
स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट के छात्र अमित तिवारी ने संस्कृत विषय में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की नेट परीक्षा में जेआरएफ उत्तीर्ण किया। यह परीक्षा उच्च शिक्षा में पीएचडी को केंद्रित करते हुए देश भर में आयोजित की जाती है। इस उपलब्धि पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर संगीता गुप्ता ने महाविद्यालय के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया है। संस्कृत विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर कमलेश शक्टा ने बताया कि अमित बहुत ही परिश्रमी विद्यार्थी रहे हैं। अमित की इस उपलब्धि पर डॉक्टर भूप सिंह धामी, डॉक्टर अनीता टम्टा, श्री जनार्दन चिलकोटी, डॉ कीर्ति वल्लभ शक्टा,डॉक्टर सुमन पांडे डॉक्टर प्रकाश लखेड़ा, डॉ रवि सनवाल, डॉ रूचिर जोशी, डॉ स्वाती बिष्ट आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
मालूम हो अमित स्थायी रूप से इड़ाकोट् लोहाघाट के रहने वाले है वर्तमान में छीनीगोठ टनकपुर में रहते हैं अमित सामान्य परिवार से आते हैं इनके पिता पुरोहित गिरी का कार्य करते हैं लोहाघाट महाविद्यालय के डॉ कमलेश सक्टा के सानिध्य में अमित ने यह मुक़ाम पाया और जेआरएफ़ क्वालीफाई किया है