

देबदार के पेड़ों को काटने का एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त मे मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर
लोहाघाट के बोट हाउस क्षेत्र में पिछले हफ्ते अज्ञात बन तस्करों के द्वारा बेखौफ होकर आठ देवदार के बहुमूल्य पेड़ काट दिए थे मामले का पता चलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया था आनन फानन में प्रशासन और वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मौका मुवायना किया तथा क्षेत्र के ही एक घर से लकड़ीयो को बरामद किया इसके बाद लोहाघाट के राजस्व उप निरीक्षक राकेश पंगरिया के द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ लोहाघाट थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिस पर लोहाघाट पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था वहीं गुरुवार को लोहाघाट थाने के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया मामले में तहरीर के बाद एसआई धर्मेंद्र कुमार को मामले की जांच दी गई थी जांच में तरुण कुमार निवासी बोटहाउस के घर से पुलिस ने देवदार की लकड़ी बरामद करी पुलिस ने आरोपी तरुण जोशी के खिलाफ आईपीसी की धारा 379 व 411 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया तथा आरोपी से पूछताछ करी जा रही है
वहीं नगर के लोगों का कहना है पेड़ काटने में क्षेत्र के रसूखदार लोगों का हाथ है जिनके गिरेबान में अभी तक पुलिस व प्रशासन के द्वारा हाथ तक नहीं डाला गया है जिस कारण लोगों में काफी आक्रोश है लोगों ने पुलिस से मामले के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करी है लोगों ने कहा अगर मामले में लीपा पोती करी गई तो क्षेत्र के लोग आंदोलन शुरू करेंगे