उत्तराखंड

मुंसियारी युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने काटा हंगामा पुलिस व बन विभाग पर लगाया युवक की हत्या करने का आरोप

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

युवक की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने मुन्स्यारी थाने,उपजिलाधिकारी कार्यालय एवं हॉस्पिटल में किया प्रदर्शन।

सोमवार  देर रात मुनस्यारी ब्लॉक के हरकोट मटेना क्षेत्र में एक युवक और पुलिस के बीच हाथापाई होने की घटना सामने आई है l जिसमें परिजनों द्वारा पुलिस और वन विभाग के कर्मियों पर युवक को मारने आरोप लगाते हुए, मुनस्यारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव को रखकर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही मुनस्यारी के आसपास के पुलिस थानों से पुलिस बल मौके पर

मुनस्यारी सीएचसी सेंटर पहुंचे, जहाँ मृतक के परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने पुलिस टीम का घेराव करते हुए सीएचसी/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुनस्यारी में जोरदार हंगामा किया l हंगामे के साथ ही स्थानीय लोगों व पुलिस कर्मियों की नोक झोक भी हुई, जिसके बाद गुस्साये परिजन व स्थानीय लोगों ने भारी बारिश व कड़ाके की ठंड में उपजिलाधिकारी कार्यालय व पुलिस थाने में एकत्रित होकर घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया l

वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि जब न्याय नहीं मिलता है तब तक हम शव को नहीं ले जायेंगे I उपजिलाधिकारी देवेश शाशनी ने ग्रामीणों को समझाया बमुश्किल शाम 6:30पर माने।अभी मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button