उत्तराखंडउपलब्धि

लोहाघाट:होली विजडम की पूर्व छात्रा अंकिता ने बढ़ाया चंपावत जिले का मान एस 0आर0एफ0 परीक्षा में देश में चौथा स्थान किया हासिल

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

होली विजडम की पूर्व छात्रा अंकिता ने बढ़ाया चंपावत जिले का मान एस 0आर0एफ0 परीक्षा में देश में चौथा स्थान किया हासिल

लोहाघाट निवासी व होली विजडम स्कूल मानेश्वर की पूर्व छात्रा अंकित जुकरिया ने एस0 आर 0एफ 0 परीक्षा में देश में चौथा स्थान हासिल कर पूरे चंपावत जिले का मान बड़ाया है अंकिता की इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है वहीं शनिवार को होली विजडम स्कूल मानेश्वर में सम्मान समारोह आयोजित कर होनहार अंकिता को सम्मानित किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई होली विजडम स्कूल मानेश्वर के प्रबंधक संजय पंत ने बताया अंकित की प्रारंभिक शिक्षा मुक्ता मेमोरियल होली विजडम अकैडमी लोहाघाट से एवं सीनियर सेकेंडरी की शिक्षा होली विजडम स्कूल मानेश्वर से हुई उन्होंने बताया अंकिता ने वर्ष 2022 में पंतनगर विश्वविद्यालय से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की एवं गोल्ड मेडल प्राप्त किया इसके बाद जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फैलोशिप) की परीक्षा उत्तीर्ण कर आनंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी गुजरात से फूड टेक्नोलॉजी विषय से वर्ष 2024 में एम टेक की परीक्षा उत्तीर्णे की एवं इस परीक्षा में भी उन्होंने गोल्ड मेडल प्राप्त किया प्रबंधक पंत ने बताया वर्ष 2024 में अंकिता एस0 आर0 एफ0 सीनियर रिसर्च फैलोशिप की परीक्षा में देश में चौथा स्थान प्राप्त किया और फूड सेफ्टी एवं क्वालिटी विषय पर शोध के लिए आनंद एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी गुजरात विश्वविद्यालय में प्रवेश पाया है वही होनहार अंकिता ने बताया किसी भी विद्यार्थी के लिए सेकेंडरी एवं सीनियर सेकेंडरी स्तर से ही सभी विषयों पर एकाग्रचित होकर ध्यान देना चाहिए और विद्यार्थियों द्वारा इसी स्तर पर अगर संभव हो तो अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए क्योंकि सही समय पर लक्ष्य निर्धारित करने से ही सही लक्ष्य की प्राप्ति होती है मालूम हो अंकिता के पिता सुरेश चंद्र जुकरिया लोहाघाट के प्रतिष्ठित व्यापारी एवं माता श्रीमती मीता जुकरिया ग्रहणी है

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक संजय पंत ,प्रधानाचार्य ललित मोहन राय,उप प्रधानाचार्य जीवन पांडे ,श्रीमती हिम्मी पुनेठा , गिरीश जोशी ,सुभाष गहतोड़ी ,भागीरथ सोराड़ी ,बबीता जोशी, हंसा भट्ट, नेहा बी दत्ता ,दीपिका पुनेठा ,अंकित जोशी, हिमांशु खर्कवाल ,गौरव जुकरिया,दीपिका पांडे ,पंकज कुमार राय सहित समस्त विद्यालय परिवार ने अंकिता को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!