उत्तराखंड

चमोली जनपद में भारत चीन सीमा क्षेत्र को जोड़ने वाला एकमात्र वैली ब्रिज पुल ट्रक सहित धौलीगंगा में समाया सीमावर्ती क्षेत्र में सेना व आईटीबीपी की आवाजाही ठप ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

रिर्पोट: लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

चमोली जनपद में भारत-चीन सीमा क्षेत्र को जोड़ने वाले एकमात्र जोशीमठ-मलारी-नीती हाईवे पर बुरांस के पास वैली ब्रिज टूटकर धौली गंगा में समा गया। इस दौरान ब्रिज से मलबे से भरा ट्रक गुजर रहा था। ट्रक भी पुल के साथ नदी में जा गिरा। चालक ने छलांग मारकर अपनी जान बचाई।

आजकल नीती हाईवे का चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। क्षेत्र में कई मशीनें और ट्रक इस कार्य में लगे हुए हैं। रविवार शाम को करीब छह बजे बुरांस से करीब 500 मीटर आगे वैली ब्रिज से मलबे से भरा ट्रक गुजर रहा था, अचानक ब्रिज ट्रक समेत टूटकर नदी में जा गिरा।ट्रक के नीचे गिरते ही चालक ने नदी में छलांग मार दी, जिससे वह बच गया। पुल टूटने से चीन सीमा क्षेत्र में आईटीबीपी और सेना की आवाजाही बाधित हो गई है। साथ ही सीमा क्षेत्र में कैलाशपुर, मेहरगांव, फरकिया, बांपा, गमशाली और नीती गांव के ग्रामीणों की आवाजाही भी ठप पड़ गई है।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button