बद्रीनाथ उप चुनाव संपन्न 50.3% मतदान
बद्रीनाथ विधान सभा उप चुनाव शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया, है बद्रीनाथ विधान सभा की करीब एक लाख दो हजार 45 मतदाता है, वहीं 210 मतदेय स्थल में शाम 5 बजे तक कुल मिलाकर करीब 50.3% मतदान होने की खबर है, जोशीमठ छेत्र में सड़क बाधित होने से दिन भर मोबाइल इंटर नेट नेटवर्क भी बाधित रहा जिससे मतदान प्रतिशत सहित वोटिंग अपडेट और अन्य डाटा हस्तांतरण करने में भी काफी दिक्कत हुई, हालांकि जोशीमठ छेत्र में बद्रीनाथ हाई वे के बाधित होने से कहीं न कही सीमांत के मतदान प्रतिशत प्रभावित हुआ है, जोशीमठ के निकट चुंगी धार में दो दिनों से बाधित हाई वे के बंद होने से जोशीमठ छेत्र से मतदान संपन्न करा कर वापस लोट रही पोलिंग पार्टियों को जिला मुख्यालय पहुंचने से पहले जोशीमठ से सेलंग के बीच करीब 4 किलोमीटर की पहाड़ी को पार कर चुनावी सामग्रियों के साथ पैदल चलना चुनौती होगा, फिलहाल सीमांत में शांति पूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न होने पर प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है,अब जोशीमठ छेत्र में आई पोलिंग पार्टियों को चुंगी धार ,सेलंग गोँख पैदल रूट से सकुशल वापस जिला मुख्यालय पहुंचाना लोकल प्रशासन की पहली प्राथमिकता होगी।