बागेश्वर:नशे में धुत युवक ने पड़ोसी के घर में लगाई आग 11 लोग झुलसे पांच गंभीर हायर सेंटर रेफर
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹
नशे में धुत युवक ने पड़ोसी के घर में लगाई आग 11 लोग झुलसे पांच गंभीर हायर सेंटर रेफर
दीपावली पर्व पर बागेश्वर जिले से एक गंभीर वारदात सामने आ रही है जहां बैजनाथ क्षेत्र के रणकुड़ी गांव में एक व्यक्ति ने आपसी विवाद के चलते शराब के नशे में अपने पड़ोसी के घर में गैस सिलेंडर खोलकर आग लगा इस घटना में 11 लोग बुरी तरह झुलस गए हैं जिनमें से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बागेश्वर में भर्ती किया गया है जहां से 6 लोगों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात गरुड़ ग्राम के रणकुड़ी राजस्व क्षेत्र के नौगांव निवासी कुंदन शराब पीकर हल्ला गुल्ला व गाली गलौज करते हुए जा रहा था जिसने गांव के ही जीवन गिरी पुत्र नारायण गिरी के साथ मारपीट की इस पर नारायण गिरी एवं उसके परिवार द्वारा कुंदन को अपने घर के नीचे वाले कमरे में बंद कर दिया इसके बाद आरोपी ने अंदर से कुंडा लगाकर खुद को बंद कर लिया और बंद कमरे के अंदर रखे गैस सिलेंडर का रेगुलेटर खोल दिया गैस की बदबू फैलने पर जब कुंदन एवं नारायण गिरी के परिजनों ने दरवाजे को खोलने का प्रयास किया तो उसने कमरे में आग लगा दी
जिसमें दोनों के परिजन बुरी तरह झुलस गए इसके बाद उन्हें बचाने की कोशिश में अन्य लोग भी आपकी चपेट में आ गए सूचना मिलते ही राजस्व विभाग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची जहां घायलों को आनन-फ़ानन में 108 एंबुलेंस एवं टैक्सी के माध्यम से सीएचसी बेजनाथ लाया गया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ डॉ नरेंद्र कीर्ति ने जानकारी देते हुए बताया बर्न का मामला आया है जिसमें 11 लोग झुलस गए हैं जिसमें से पांच लोग 50% और 6 लोग 30 से 40% तक जले हुए हैं जिसमें से सभी लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया गया
घायलों में भगवती देवी पत्नी मदन नाथ, कुंदन नाथ पुत्र मदन नाथ ,मंगलगिरी पुत्र पुष्पा देवी, बीना देवी पत्नी कुंदन नाथ, जगदीश नाथ पुत्र शंकर नाथ ,कलावती देवी पत्नी शंकर नाथ ,जीवन गिरी पुत्र नारायण गिरि, विनोद गिरि पुत्र नारायण गिरी ,चंपा देवी पुत्री नारायण गिरी ,मुन्नी देवी पत्नी नारायण गिरी ,मुकेश गिरी पुत्र हरीश गिरी शामिल है घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बैजनाथ प्रताप नगरकोटी पुलिस टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचे और उनके द्वारा घायलों को उपचार के दौरान मदद की गई
वही राजस्व उप निरीक्षक कुंदन सिंह मेहता ने बताया घटना में अभी किसी भी प्रकार की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है मामले की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी फिलहाल घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है