उत्तराखंडपुलिस

बनबसा:मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने शारदा नदी में लगाई छलांग देवदूत बन हेड कांस्टेबल दिनेश प्रसाद ने बचाई जान

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक ने शारदा नदी में लगाई छलांग देवदूत बन हेड कांस्टेबल दिनेश प्रसाद ने बचाई जान

आज 26 सितंबर को चौकी शारदा बैराज( थानाबनबसा) मे सुबह 6:30 बजे एक युवक बदहवास सा भागता हुआ आया और चौकी शारदा बैराज के पास उफनती शारदा नहर में छलांग लगा दी और लहरों में तेजी बहने लगा युवक को नहर मे छलांग लगाते देखा वहां पर अफरा तफरी मच गई । तभी शारदा बैराज चौकी में तैनात जल पुलिस के हेड कांस्टेबल दिनेश प्रसाद देवदूत बनकर सामने आए और युवक को बचाने के लिए शारदा नहर में छलांग दी साहस और बहादुरी का परिचय देते हुए हेड कांस्टेबल दिनेश प्रसाद ने नदी के तेज लहरों के बीच पानी से सकुशल उस युवक को निकालकर युवक की जान बचा ली गई । इस दौरान युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए परिजनों ने बताया युवक का नाम जय सिंह (23)पुत्र प्रेम दयाल, है जो बैतड़ी, नेपाल का रहने वाला है साथ ही उनके द्वारा बताया गया कि उक्त युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ है ।युवक की जान बचाने पर परिजनों वह आसपास के लोगों के द्वारा हेड कांस्टेबल जल पुलिस दिनेश प्रसाद की प्रशंसा करते हुए जनपद चम्पावत पुलिस का धन्यवाद किया गया स्थानीय लोगों द्वारा भी पुलिस के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!