

6 किलो चरस के साथ दो शातिर नेपाली तस्कर गिरफ्तार
चंपावत जनपद के सीमांत तराई क्षेत्र बनबसा में नेपाल सीमा पर स्थित शारदा बैराज पुलिस चौकी एवं सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर नशा तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए सीमा क्षेत्र में स्थित पिलर नंबर 805 के पास से दो नेपाली चरस तस्करो को 6 किलो 565 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति कुंभार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बनबसा थाने के अंतर्गत आने वाली शारदा बैराज पुलिस चौकी एवं सीमा सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने संयुक्त रूप से
बड़ी कार्यवाही करते हुए नेपाल के कंचनपुर निवासी दो युवकों पुरन बुडा एवं रविंद्र बुडा को कुल 6 किलो 565 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों चरस तस्कर नेपाल से चरस को भारत की ओर ला रहे थे एसपी ने बताया दोनों अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। एसपी ने कहा यह इस वर्ष की तीसरी बड़ी बरामदगी है। तथा इस बरामदगी और गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली पुलिस टीम को ₹5000 की धनराशि से पुरस्कृत किया गया है। एसपी ने कहा चंपावत पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है पुलिस टीम में एसओ बनवसा लक्ष्मण सिंह जगवान, ललित पांडे चौकी प्रभारी शारदा बैराज, हेड कांस्टेबल जगबीर सिंह व एसएसबी टीम शामिल रही