उत्तराखंड
बाराकोट:बारिस व तूफान से बाराकोट में बिजली की लाइन में आधा दर्जन से ज्यादा गिरे पेड़ विद्युत व्यवस्था हुई बाधित
रिर्पोट: जगदीश जोशी (बाराकोट )


बारिस व तूफान से बाराकोट में बिजली की लाइन में आधा दर्जन से ज्यादा गिरे पेड़ विद्युत व्यवस्था हुई बाधित
बाराकोट मे बुधवार 5 जून की सांय, तूफान के साथ आई मूसलाधार बारिस ने बाराकोट क्षेत्र में काफी तबाही मचाई तूफान के कारण बाराकोट सबस्टेशन के पास बिजली की 11केवी की लाईन में आधा दर्जन से ज्यादा चीड़ के पेड़ गिरने से बिजली की लाईन क्षति ग्रस्त हो गई है जिस कारण बाराकोट क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई, वहीं बिजली विभाग के अभियंता अशोक कुवर ने बताया पेड़ गिरने से बिजली की लाइन को काफी नुकसान पहुंचा है विभागीय कार्मिकों द्वारा बिजली की क्षति ग्रस्त लाईन को सही कर बिजली आपूर्ति सुचारू करने का प्रयास किया जा रहा है।