आगउत्तराखंड

बाराकोट:जंगल की आग से बगीचे को पहुंचा भारी नुकसान कई फलदार पेड़ जलकर हुए राख

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

जंगल की आग से बगीचे को पहुंचा भारी नुकसान कई फलदार पेड़ जलकर हुए राख

बाराकोट ब्लाक के डोबाभागू के जंगल में सोमवार को अज्ञात लोगों के द्वारा लगाई गई आग से गांव के युवा मोन पालक मनोज कुमार के फलदार पेड़ों के बगीचे को भारी नुकसान पहुंचा है समन्वित कृषि मौन पालन कर रहे मनोज कुमार ने बताया के आग से लगभग 25 पेड़ जिसमे अमरूद, नींबू, संतरा पुलम आदि के फलदार पेड़ थे पूरी तरह जल गए मनोज कुमार ने बताया ये पौधे मौन चर और फल उत्पादन हेतु लगाए थे फलदार पौधों के आग से जल जाने के कारण उनका रोजगार खत्म हो गया है ।मनोज कुमार ने कहा उन्होने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग इतनी तेज थी की बुझा नही पाए

तत्पश्चात उन्होंने वन विभाग को सूचित किया वन विभाग के रेंजर दीप जोशी की टीम व फायर टीम के संयुक्त प्रयास से कड़ी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया वही आग बुझाने में ग्रामीण सरपंच उमेश तिवारी ,नरेश राम ,प्रेम राम आदि ने सहयोग किया। वही फलदार पेड़ जलने से मनोज को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button