कार दुर्घटना में बाल बाल बचे बाराकोट उद्यान प्रभारी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में खाई में गिरी कार
लोहाघाट (चंपावत):बाराकोट के उद्यान प्रभारी सुनील नाथ उस वक्त बाल बाल बच गए जब उनकी अल्टो कार गलत दिशा से आ रही बाईक को बचाने के चक्कर में मरोड़ाखान के पास गहरी खाई में जा गिरी कार में उद्यान प्रभारी सुनील नाथ के साथ उद्यान प्रभारी रोसाल विदुर सिंह राणा भी सवार थे बाराकोट उद्यान प्रभारी सुनील नाथ के पास बाराकोट उद्यान विभाग के अलावा चोमेल उद्यान विभाग का भी चार्ज है वे शनिवार शाम को बाराकोट से विभागीय काम काज निपटाने के बाद रोसाल प्रभारी के साथ चोमेल को जा रहे थे तभी मरोड़ाखान चोमेल सड़क में विपरीत दिशा से आ रही तेज, रफ्तार बाईक को बचाने के चक्कर में उनकी कार लगभग दस मीटर सडक से नीचे गिर गयी दुर्घटना में दोनों प्रभारियो को चोटे आई है दुर्घटना में दोनों बाल बाल बच गए वही प्रभारी सुनील नाथ का कहना है सामने से तेज रफ्तार बाइक सवार के गलत दिशा में आने के कारण बाईक को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ
वही प्रभारी नाथ ने उद्यान विभाग के कर्मचारी विजयनाथ गोस्वामी को फोन द्वारा दुर्घटना की सूचना दी गई विजयनाथ के द्वारा बाराकोट से घटनास्थल पर आकर कार का सीसा तोड़ दोनों प्रभारियो को किसी तरह कार से बाहर निकाला दुर्घटना के काफी देर तक दोनों प्रभारी घायल अवस्था में कार के अंदर पड़े रहे दुर्घटना में वाहन को काफी नुकसान पहुंचा है कुल मिलाकर एक बड़ा हादसा टल गया