Dijasterउत्तराखंड

बाराकोट:गरीब विधवा महिला के आंसू पोछने रावल गांव पहुंचे विधायक अधिकारी आपदा की भेट चढ़ गया था भवन

रिर्पोट:लक्ष्मण बिष्ट

Kali Kumaun Khabar

गरीब विधवा महिला के आंसू पोछने रावल गांव पहुंचे विधायक अधिकारी आपदा की भेट चढ़ गया था भवन

बाराकोट के रावल गांव के अनुसूचित तोक की गरीब विधवा महिला अनीता देवी पत्नी स्वर्गीय हरीश राम का एकमात्र भवन शुक्रवार को आई आपदा की भेट चढ़ गया था महिला के द्वारा इस समय दूसरों के वहा शरण ली गई है महिला के पास रहने का कोई दूसरा ठिकाना नहीं है तथा आर्थिक स्थिति काफी दी नहीं है प्रशासन के द्वारा महिला को अभी तक आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई है मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मंगलवार को लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी खुद रावल गांव पहुंचे और महिला से मिले विधायक अधिकारी के द्वारा निज संसाधनों से महिला को राहत दी गई

विधायक अधिकारी ने बताया प्रशासन के द्वारा महिला को अभी तक राहत राशि व अन्य मदद नहीं दी गई थी जिसके लिए उन्होंने एसडीएम लोहाघाट व तहसीलदार बाराकोट को जल्द महिला को राहत देने को कहा विधायक अधिकारी ने कहा कल बुधवार को महिला को राहत राशि व अन्य राहत प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी विधायक अधिकारी ने कहा क्षेत्र में आपदा बड़ी है इसका सबने मिलकर सामना करना होगा वह खुद हर जगह जाकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे है प्रशासन तेजी से राहत पहुंचाने में लगा हुआ है साथ ही उन्होंने सरकार से राहत राशि बढ़ाने की मांग की है विधायक अधिकारी ने कहा वह इस आपदा की घड़ी में अपनी जनता के साथ खड़े हैं इस दौरान नोमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय जोशी , पूर्व सूबेदार शेर सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे वहीं ग्रामीणों ने दुख की घड़ी में अपने बीच आने के लिए विधायक अधिकारी को धन्यवाद दिया


Kali Kumaun Khabar

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!