गरीब विधवा महिला के आंसू पोछने रावल गांव पहुंचे विधायक अधिकारी आपदा की भेट चढ़ गया था भवन
बाराकोट के रावल गांव के अनुसूचित तोक की गरीब विधवा महिला अनीता देवी पत्नी स्वर्गीय हरीश राम का एकमात्र भवन शुक्रवार को आई आपदा की भेट चढ़ गया था महिला के द्वारा इस समय दूसरों के वहा शरण ली गई है महिला के पास रहने का कोई दूसरा ठिकाना नहीं है तथा आर्थिक स्थिति काफी दी नहीं है प्रशासन के द्वारा महिला को अभी तक आर्थिक सहायता उपलब्ध नहीं कराई गई है मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए मंगलवार को लोहाघाट विधायक खुशाल सिंह अधिकारी खुद रावल गांव पहुंचे और महिला से मिले विधायक अधिकारी के द्वारा निज संसाधनों से महिला को राहत दी गई
विधायक अधिकारी ने बताया प्रशासन के द्वारा महिला को अभी तक राहत राशि व अन्य मदद नहीं दी गई थी जिसके लिए उन्होंने एसडीएम लोहाघाट व तहसीलदार बाराकोट को जल्द महिला को राहत देने को कहा विधायक अधिकारी ने कहा कल बुधवार को महिला को राहत राशि व अन्य राहत प्रशासन के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी विधायक अधिकारी ने कहा क्षेत्र में आपदा बड़ी है इसका सबने मिलकर सामना करना होगा वह खुद हर जगह जाकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे है प्रशासन तेजी से राहत पहुंचाने में लगा हुआ है साथ ही उन्होंने सरकार से राहत राशि बढ़ाने की मांग की है विधायक अधिकारी ने कहा वह इस आपदा की घड़ी में अपनी जनता के साथ खड़े हैं इस दौरान नोमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय जोशी , पूर्व सूबेदार शेर सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे वहीं ग्रामीणों ने दुख की घड़ी में अपने बीच आने के लिए विधायक अधिकारी को धन्यवाद दिया