बाराकोट चौकी प्रभारी ने बाराकोट में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का किया शुभारंभ युवाओं से नशे से दूर रहने की करी अपील
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर चौकी प्रभारी बाराकोट नरेश कुमार ने यूथ क्लब बाराकोट द्वारा आयोजित वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया बाराकोट चौकी प्रभारी नरेश कुमार द्वारा बाराकोट के युवाओं को नशे से दूर रहकर अपने व अपने समाज में जागरूकता लाने का प्रयास करने को कहा गया साथ ही जिले में लगातार युवाओं मे बढ़ती नशे की लत पर चिंता जताई तथा नसे मे अंकुश लगाने के लिए युवाओं से अपने परिवार व अपने भविष्य के प्रति नशे से दूर रहने वह अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए कहा गया साथ ही 78 वे स्वतंत्रता दिवस की क्षेत्र वासियों को शुभकामनाएं देने के साथ राष्ट्रीय गान के साथ वॉलीबॉल प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया
जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रतिभाग किया व साथ ही नशा न करने व लोगों को नशे के प्रति जागरूक करने की शपथ ली इस दौरान हेड कांस्टेबल प्रकाश सिंह ,नरेंद्र कुमार तथा , वीरू अधिकारी ,निखिल अधिकारी ,जितेंद्र अधिकारी प्रकाश अधिकारी, हरीश अधिकारी ,रितिक अधिकारी ,अभिषेक अधिकारी ,पीयूष अधिकारी, विशाल अधिकारी, शुभम अधिकारी ,प्रशांत अधिकारी आदि युवा मोजूद रहे